गोरखपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर आ रहे हैं। वे यहां गोरखपुर के दक्षिणी हिस्से में स्थित कम्हरिया घाट पुल का लोकर्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासनिक सतर्क है। इधर, जिलाधिकारी ने तैयारियों का जायजा ले लिया है। इनके साथ एसएसपी भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने कम्हरिया घाट पहुँच कर तैयारियों को देख और सुरक्षा संबंधी जानकारियां भी ले चुके हैं।
बेलघाट के दक्षिणांचल में सरयू नदी के कम्हरिया घाट के पुल का निर्माण पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 अगस्त की दोपहर बाद पुल का लोकार्पण करेंगे। इस पुल के बन जाने से गोरखपुर के दक्षिणी हिस्से के बड़े भाग को काफी राहत मिली है। बता दें कि यहां पुल बनाने के लिए बीते कई वर्षों से आंदोलन चल रहा था। यहां तक कि लोगों ने जल सत्याग्रह भी किया था। फिलहाल, मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए वहां हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। इस पुल के लोकार्पण की तिथि तय होने से क्षेत्र के लोगों में खूब उत्साह है।