भोपाल, 15 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ स्वाधीनता दिवस पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण समारोह में मुख्यमंत्री चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने प्रदेशवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के उपरांत मिष्ठान्न वितरण किया गया। इस मौके पर 21वीं बटालियन की ‘सी’ कंपनी के गार्ड कमांडर खेमराज झा, सुरक्षा गार्ड चतूरी लाल, गौरव कुमार, नंदकिशोर एवं दीपक सिंह ने ध्वज को सलामी दी।
समारोह में वरिष्ठ नेता माखन सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, सीमा सिंह जादौन, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शिवाजी पटेल, प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा, तपन भौमिक, रमेश शर्मा गुट्टू भैया, पूर्व सांसद आलोक संजर, सत्येन्द्र भूषण सिंह सहित प्रदेश कार्यालय परिवार के सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।