लखनऊ, 14 अगस्त (हि.स.)। 16 अगस्त से शुरू होने वाली सीनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता की तैयारी की दृष्टि से प्रदेशीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 23 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण के साथ नौ पदक जीतकर मुरादाबाद प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं लखनऊ की टीम दो स्वर्ण के साथ ही सात पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रही।
इस प्रतियोगिता से राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए भी प्रदेश के खिलाड़ियों का चयन किया गया। 60 किग्रा भार वर्ग में मथुरा के सोहन सिंह, 66 किग्रा भार वर्ग में वाराणसी के विवेक यादव, 73 किग्रा भार वर्ग में लखनऊ के अजय यादव, 81 किग्रा भार वर्ग में अभिषेक चौधरी, 90 किग्रा भार वर्ग में गाजियाबाद के तुषार बंसल, 100 किग्रा भार वर्ग में मुरादाबाद के रोहन विश्नोई लखनऊ में होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वहीं राष्ट्रीय महिला जूडो प्रतियोगिता के लिए 48 किग्रा भार वर्ग में सहारनपुर की रिया यादव, 52 किग्रा भार वर्ग में हापुड़ की पूजा यादव, 57 किग्रा भार वर्ग में गाजियाबाद की सुमन, 63 किग्रा भार वर्ग में गौतम बुद्धनगर की स्नेहा, 70 किग्रा भार वर्ग में लखनऊ की समीक्षा व 78 किग्रा भार वर्ग में हापुड़ की आकांक्षा का चयन किया गया।
इस अवसर पर यू.पी. जूडो एसोसिएशन के चेयरमैन महेश कुमार गुप्ता, आई.ए.एस., एडीशनल चीफ सक्रेटेरी टू गर्वनर आफॅ यू.पी.; महासचिव आयशा मुनव्वर; सी.ई.ओ. मुनव्वर अंज़ार; वरिश्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्रा; तकनीकी सचिव दीपक कुमार गुप्ता, अजीत कुमार सिंह एवं राजेन्द्र शर्मा मौजूद रहे।