विभाजन त्रासदी झेलने वालों के सम्मान में मौन जुलूस

Share

गोरखपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजनों के क्रम में रविवार शाम रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित नौकायन से योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह तक मौन जुलूस निकाला गया। गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह की अगुवाई में निकले जुलूस में शामिल लोगों ने देश विभाजन की त्रासदी झेलने वाले लोगों के सम्मान में मौन धारण का भावपूर्ण अभिव्यक्ति दर्ज कराई।

मौन जुलूस में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल रहे। जुलूस के समापन पर सबने योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में सूचना एवं संस्कृति विभाग की तरफ से आयोजित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में देश विभाजन के वक्त की हृदयस्पर्शी तस्वीरें सबको भावुक कर दे रही थीं।

कार्यक्रम के अंत में विधायक विपिन सिंह ने इस आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायती राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर, उपनिदेशक संस्कृति डॉ मनोज गौतम, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव आदि की सक्रिय सहभागिता रही।