लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के इमरजेंसी तक पहुंचा बारिश का पानी, कई जगह जलभराव

Share

लखनऊ, 07 अगस्त (हि.स.)। लखनऊ में रविवार को हुई बारिश से डॉ राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के इमरजेंसी वार्ड तक बारिश का पानी पहुंच गया। बारिश से पूरे वार्ड में लबालब पानी भर गया तो मरीजों के साथ मौजूद तीमारदारों तो खासा परेशानी का सामना करना पड़ा।

डॉ राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के बाहर मुख्य सड़क पर भी भारी जलभराव होने के कारण वाहनों के आवागमन के साथ-साथ एम्बुलेंस के निकलने में भी बेहद कठिनाई हुई। बारिश रुकने के बाद जलभराव की समस्या से मरीजों के परिजनों को उनके आवास आने-जाने में जलभराव को झेलना पड़ा।

लखनऊ में जलभराव की समस्या से प्रमुख तिराहे चौराहे भी अछूते नहीं रहे। इंदिरा नगर, विकास नगर, लखनऊ विश्वविद्यालय मार्ग, गोमती नगर, जनेश्वर मिश्रा पार्क मार्ग जैसे तमाम प्रमुख स्थानों पर भारी जलभराव के कारण दोपहिया वाहनों का आवागमन मुश्किल हो गया।

जलभराव की समस्या के कारण जानकीपुरम क्षेत्र के तमाम घरों में बारिश का पानी पहुंच गया, जिससे लोगों को छत के ऊपर या प्रथम तल पर जाना पड़ा। कुछ ऐसी ही स्थिति सीतापुर मार्ग स्थित फैजुल्लागंज, त्रिवेणी नगर और विभिन्न कालोनियों की भी रही जहां पर वाहनों की रफ्तार को जलभराव ने धीमा कर दिया। फैजुल्लागंज में शाम के वक्त हुई बारिश से प्रमुख मार्गों पर कमर तक पानी भर आया तो स्थानीय लोगों द्वारा साइकिल पर बैठकर रास्ता पार किया गया। शहर के राजाजीपुरम क्षेत्र में तो जलभराव की समस्या के कारण पटरी पर लगने वाले दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। रविवार को बारिश से पूरी तरह से जनजीवन प्रभावित होता दिखाई दिया।