झांसी मंडल में 231 रोडवेज बसें बहनों को पहुंचाएंगी भाई के घर

Share

झांसी, 07 अगस्त (हि.स.)। योगी सरकार एक बार फिर रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेश की बहनों को फ्री में यात्रा कराएगी। शासनादेश के बाद झांसी मंडल में इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। रक्षाबंधन पर्व से पहले ही चालक परिचालकों को साफ-सुथरी ड्रेस और बसों को भी चमकाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

झांसी मंडल में 231 रोडवेज बसों चलाने की तैयारी की जा रही है। इस बसों में 66 सरकारी और 300 संविदा पर परिचालक तैनात हैं, जो झांसी से उरई, ललितपुर, कानपुर, लखनऊ, आगरा, दिल्ली, गोरखपुर आदि रूटों पर संचालित बसों पर तैनात हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप अग्रवाल ने बताया कि शासन के आदेश पर रक्षाबंधन पर्व पर रोडवेज बसों से बहनों को मुफ्त यात्रा का प्रावधान है। बहनों को किसी भी प्रकार का कष्ट यात्रा के दौरान ना हो, इसके लिए चालक परिचालकों को निर्देश दे दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि समय-समय पर बसों की साफ सफाई होती है, लेकिन रक्षाबंधन पर बसों को विशेष रूप से साफ रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ चालक परिचालकों को साफ-सुथरी ड्रेस में ड्यूटी देने को कहा गया है। किसी भी प्रकार की परेशानी समस्या आने पर उनके कार्यालय पर संपर्क किया जा सकता है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं की यात्रा नि:शुल्क करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए 10 अगस्त रात्रि 12 बजे से 12 अगस्त रात्रि 12 बजे तक निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी।