मंत्री सुबोध उनियाल ने फिल्म देवभूमि की शूटिंग का किया शुभारंभ

Share

देहरादून, 06 अगस्त (हि.स.)। काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने शनिवार को चार धाम पर आधारित फिल्म देवभूमि की शूटिंग का शुभारंभ किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि इस फिल्म में स्थानीय कालाकारों की मौका मिलने के साथ उत्तराखंड के धार्मिक और महत्वपूर्ण स्थलों के फिल्मांकन से राज्य को एक और पहचान मिलेगा।

सुभाष रोड स्थित शहर के एक होटल में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने चार धाम पर आधारित फिल्म देवभूमि की शूटिंग के शुभारंभ के मौके पर यह बातें कही। इस दौरान मंत्री ने कहा कि सरकार के सिंगल विंडों लाने से उत्तराखंड फ़िल्म शूटिंग के लिए बॉलीवुड के निर्माता और निर्देशकों की पहली पसंद बनती जा रही है। उन्होंने कहा िक वे सिर्फ एक गढ़वाली फ़िल्म में चारधाम एक साथ देखे थे। उसके बाद बॉलीवुड की फिल्मों में यह पहली ऐसी फिल्म बनने जा रही है जिसमें चारों धाम एक साथ दिखाई देंगे।

फिल्म के निर्देशक विकाश फड़नीस ने बताया कि ये पिक्चर एक पारिवारिक सौहार्द और उत्तराखंड की सुन्दरता को समेटने का काम करेगी। उत्तराखंड के वादियों के साथ यहां के नप्रमुख चार धामों को फिल्म में दर्शया जा रहा है। देश हीं नहीं अबं उत्तराखंड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने पहचान में और आगे बढ़ेगा। सरकार की ओर से फिल्म को लेकर पूरा सहयोग मिल रहा है।

फिल्म के कलाकार तनिष्क रंजन ने बताया कि उत्तराखंड की वादियों से काफी प्यार रहा है और वे चाहती थीं कि उन्हें कभी उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में और चार धामों को लेकर किसी फिल्म का निर्माण करने का मौका मिले। अब इस फिल्म के जरिए उनका यह सपना पूरा होने जा रहा है।

इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर और निर्माता विकास फड़नीस, सह निर्माता प्रवीन भाई पटेल, फिल्म के मुख्य किरदार,अभिनव सिंह चौहान, पायल सक्सेना, तनिष्क रंजन, हिमानी भाटिया, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, श्रद्धा प्रियंवदा पंवार मौजूद रहे।