फिल्म ‘लाइगर’ का नया गाना ‘आफत’ रिलीज

Share

अनन्या पांडे और साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर इसी साल 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का शानदार ट्रेलर जारी हुआ था। वहीं शनिवार को मेकर्स ने फिल्म का नया गाना ‘आफत’ रिलीज कर दिया। गाना तनिष्क बागची और जहरा खान द्वारा गाया गया एक रोमांटिक ट्रैक है।

गाने में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। मेकर्स ने गाने में अनन्या को ‘खूबसूरत ड्रामा क्वीन’ के रूप में पेश किया, जो फिल्म में विजय देवरकोंडा की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं। अनन्या और विजय के अलावा फिल्म में माइक टायसन और राम्या कृष्णन भी अहम भूमिका में होंगे।

पुरी जगन्नाथ निर्देशित इस फिल्म को धर्मा प्रॉडक्शंस के साथ पुरी जगन्नाथ, अपूर्व मेहता और चार्मी कौर संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 5 भाषाओं – हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 25 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी।