प्राथमिक स्कूली बच्चे विदेशी खगोलविद से ले रहे खगोलीय ज्ञान

Share

बुलंदशहर, 06 अगस्त (हि.स.)। जनपद के प्राथमिक स्कूलों में स्थापित की गई एस्ट्रोनॉमी लैब से अब ब्रिटिश प्रोफेसर भी जुड़ने लगे हैं। वे जूम एप के माध्यम से बच्चों को खगोलीय जानकारी दे रहे हैं। साथ ही साथ बच्चों के प्रश्नों का जवाब भी प्रोफेसर की ओर से दिया जा रहा हैं।

मीटिंग का आयोजन ब्रिटिश दूतावास और जिला प्रशासन के सहयोग से मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडेय ने शनिवार को करवाया। जूम मीटिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ की प्रोफेसर कैरेल मंडेल ने डेढ़ से दो घंटे तक प्राथमिक स्कूलों के कक्षा एक से कक्षा 08 तक के छात्र-छात्राओं को खगोलीय विज्ञान की जानकारी दी।

उन्होंने ग्लैक्सी, निबोला और ब्लैक होल के बारे में बताया कि किस तरीके से स्टार अंतरिक्ष में मूव करते हैं। प्रकाश की गति, स्टार की रोशनी, रोशनी की स्पीड आदि अन्य जानकारी स्कूली छात्रों को दी। मीटिंग के अंत में स्कूली बच्चे संजना, आरोही सहित कई बच्चों ने प्रोफ़ेसर मंडेला से प्रश्न भी पूछे, जिसके उन्होंने सरलता से जवाब दिया। इस जूम मीडिंग में 6500 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।

मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि जनपद में 109 विद्यालय में एस्ट्रोनॉमी लैब स्थापित की गई हैं। जिसके जरिए इन बच्चों को खगोलीय जानकारियां मिल रही है।