हरिद्वार, 24 जुलाई (हि.स.)। गंगा में नहाने के लिए गए दो युवक गंगा की तेज धारा में लापता हो गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और लापता युवकों की खोज शुरू की। घटना लक्सर कोतवाली के शिवपुरी गांव में हुई। युवकों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है।
लक्सर क्षेत्र के शिवपुरी गांव के तीन दोस्त गंगा नदी में नहाने के लिए गए थे। बारिश के कारण गंगा उफान पर है, जिस कारण से नहाते समय तीनों युवक गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए। गंगा के तेज बहाव में बहते हुए अक्षय जैसे-तैसे गंगा से बाहर आ गया, किन्तु उसके दो दोस्त अंकित और ललित का पता नहीं चला। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसकी तलाश की। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू अभियान जारी था।