कानपुर,24 जुलाई(हि.स.)। चकेरी थाना कानपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के श्याम नगर मोहल्ले में खाना बनाते समय रविवार सुबह सिलेंडर की पाइप में आग लगने से चार लोग चपेट में आ गए। सभी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चकेरी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि श्याम नगर भल्ला टटिया निवासी दिनेश शटरिंग का काम करता हैं। रविवार सुबह रिश्तेदारों के लिए दिनेश की बहन सुनीता और पुष्पा रसोई में खाना बना रही थी। अचानक गैस चूल्हे में लगी सिलेंडर की रबर निकल गयी और आग लग गई, आग की चपेट में सुनीता आ गई, उसकी चीख सुनकर घर में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। उसे बचाने के लिए उसकी बहन पुष्पा सबसे पहले पहंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान वह भी आग की चपेट में आ गई।
सिलेंडर की पाइप में लगी आग को किसी तरह परिजन काबू पाने में कामयाब हो गए और आग की जद में चार लोगों को उपचार के लिए परिजन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी का उपचार जारी है।