फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग के लिए हरियाणा पहुंचे कार्तिक आर्यन

Share

फिल्म भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन अपने अगले प्रोजेक्ट में बीजी हो गए हैं। कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म शहजादा की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसी सिलसिले में वह हरियाणा पहुंचे हुए हैं। कार्तिक आर्यन यहां कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ अपनी आगामी फिल्म शहजादा के एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं। इसकी जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। कार्तिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा-‘मास्टर जी के साथ पहला गाना, दरअसल मास्टर जी (G)… जी फॉर जीनियस। कुछ वाकई में सबसे अलग है जो अब तक मैने किया है। इसके लिए इंतजार कीजिए।’

कार्तिक का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। यह पहला मौका है जब कार्तिक आर्यन कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म शहजादा में कार्तिक आर्यन के साथ अभिनेत्री कृति सेनन लीड रोल में नजर आयेंगी। फिल्म में इन दोनों के अलावा परेश रावल, मनीष रावल और रोनित बोस रॉय भी अहम भूमिका में नजर आयेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म साउथ की अला वैकुंठपुरमलो का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी।इस फिल्म को रोहित धवन निर्देशित कर रहे हैं।