कानपुर,23 जुलाई (हि.स.)। जनता को हम उसकी हालत पर नहीं छोड़ सकते, हमारी सरकार की प्राथमिकता में जनता है। उक्त बातें शनिवार सुबह पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जलकल विभाग के जीएम नीरज गौड़ को चेतावनी देते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि हमारी पूरी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की सर्वाधिक समस्या बर्रा 3,4, 5, 6 एवं 7 में तथा दबोली एवं गुजैनी एवं रतनलाल नगर तथा दबौली वेस्ट के साथ ही, सीटीआई चौराहे से लेकर, नौरैया खेड़ा तक, भारी संकट के रूप में है। इसे अविलंब दूर किया जाए और लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए।
विधायक ने जगह-जगह लीकेज की समस्या को तुरंत ठीक करने के लिए निर्देश दिए।
विधायक ने बर्रा 5 पानी टंकी के पास,पिछले लगभग 15 वर्षों से भी अधिक समय से, पानी की बहुत मोटी,लगभग 14 इंच मोटी धारा पानी कहकर नाले में बराबर गिर रहा है और दूसरी तरफ लोग पेयजल के लिए परेशान हैं। मौके पर ही जौहरी ने बताया कि पीछे से 14 इंच की लाइन है और आगे 10 इंच की लाइन से सप्लाई है तो 4 इंच पानी अतिरिक्त नाले में गिरता है। विधायक ने, नाराज होकर डांटा और तुरंत निर्देश दिया कि इससे 4 इंच पाइप लाइन को डलवा कर,पानी का उपयोग करते हुए,उससे जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बाधित है, वहां से उसको जोड़ दें। विधायक ने मौके पर ही इसके एस्टीमेट बनाने के लिए कहा।
जनता की जल आपूर्ति की समस्या को लेकर शनिवार सुबह विधायक सुरेंद्र मैथानी और जलकल जीएम नीरज गौड़ एवं अधिशासी अभियंता प्रमोद जौहरी एवं एई श्याम राज एवं जेई अश्वनी यादव,जेई विनोद रावत सहित सरकारी कर्मचारियों एवं अपने तीनों पार्षद दीपा द्विवेदी , विधि राजपाल एवं अनिल वर्मा तथा कार्यकर्ता सुमित पावा, देवेंद्र द्विवेदी , विक्रांत, डॉ विजया त्रिपाठी, गिरजा शंकर तिवारी एवं बृजेश मिश्रा आदि के साथ ही,आम जनता को लेकर,विधानसभा में क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु निरीक्षण किया।