लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के मेरिट के आधार पर मिलेगा वजीफा : कुलपति

Share

– श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर न्यास परिषद सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को दो-दो हजार रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति देगा

वाराणसी,16 जुलाई (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए तैयार है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से विश्वनाथ मन्दिर न्यास परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय के आर्थिक रूप से विपन्न छात्रों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति देने पर सहमति बनी है।

न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेन्द्र पान्डेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि विश्वविद्यालय के 22 विभागों,रेयर विषयों के दो-दो मेधावी विद्यार्थियों को 2000 (दो-दो हजार) रुपये प्रतिमाह 10 माह तक छात्रवृत्ति दिया जायेगा। इसके लिए प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। कुलपति ने बताया कि छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से विपन्न छात्रों के लिए अलग से परीक्षा और साक्षात्कार लेकर मेरिट के आधार पर बनेगी।

कुलपति ने बताया कि इस छात्रवृत्ति में प्रति छात्र रुपये दो हजार प्रतिमाह, वर्ष में 10 माह तक रुपये बीस हजार परम्परागत प्रत्येक विभाग में देय होगा। जो 10 माह के लिये दो छात्रों को रुपये 40 हजार प्राप्त होंगे। इस तरह से 22 विभागों में कुल 8,80,000 रुपये प्रतिवर्ष (10 माह तक) व्यय होने की सम्भावना है। कुलपति प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल ने देववाणी भाषा संस्कृत के अभिवृद्धि के लिये विश्वविद्यालय में संस्कृत के विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग की दृष्टि से विश्वनाथ मन्दिर न्यास परिषद की बैठक में छात्रवृत्ति के लिए सहमति देकर बड़ा फैसला लिया।

न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेन्द्र पान्डेय ने कहा कि संस्कृत के विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अध्ययन करने में समर्थ नहीं हो पाते। इसलिये उन्हें छात्रवृत्ति दिये जाने की आवश्यकता को देखते हुये सभी न्यास के सदस्यों ने अपनी सहमति दी। उन्होंने कहा कि इससे संस्कृत के विद्यार्थियों का संस्कृत पढ़ने के प्रति रुचि भी बढ़ेगी। कुलपति प्रो. त्रिपाठी ने इसके लिए न्यास के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का आभार जताया है।