जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया गंगनहर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण

Share

मेरठ, 16 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शनिवार को पल्लवपुरम कांवड़ मार्ग तथा गंगनहर पटरी खतौली से जानी खुर्द तक जनपद की सीमा में पड़ने वाले कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को बचा हुआ कार्य तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सीडीओ शशांक चौधरी, सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन, डीपीआरओ, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों को तत्काल कांवड़ यात्रा का बचा कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ से नाराजगी जताते हुए कहा कि स्वास्थ्य कैम्पों पर ड्यूटी के अनुसार कर्मचारियों को तैनात किया जाए। व्यक्तिगत रूप से भ्रमण कर कैम्प का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाए तथा कैम्पों को कांवड़ सेवा शिविरों के आसपास ही बनाया जाए। कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहें। संबंधित अधिकारी लगातार स्थलीय सत्यापन करें। डयूटी के दौरान क्षेत्र में उपस्थित न पाए जाने पर संबंधित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा सलावा चौकी, अटेरना, सरधना, नानू का पुल, भौला की झाल आदि पर निरीक्षण करते हुए उपस्थित शिविर संचालकों से बातचीत की गई। शिविर संचालकों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया गया।