राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न पर विवाद करने वाले शायद दूध पीता हुआ शेर देखे हैं : सुब्रत पाठक

Share

वाराणसी,16 जुलाई (हि.स.)। नयी दिल्ली में नये संसद भवन के ऊपर स्थापित किये गये राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न को लेकर विवाद मामले में कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने विरोधियों पर तंज कसा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय चिह्न को लेकर जो लोग विवाद कर रहे है। उन्होंने शायद दूध पीता हुआ शेर या बिना दांत वाला शेर देखा होगा। यह भारत का शेर है जो सारनाथ के अशोक स्तंभ के शेर की तरह ही है।

भाजपा सांसद शनिवार को यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। बढ़ती हुई जनसंख्या को लेकर सांसद ने कहा कि यह चिंता का विषय है। बढ़ती आबादी और घटते संसाधन आने वाले समय और आने वाले भविष्य के लिए खतरा हैं।

सुभासपा अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन देने से जुड़े सवाल पर सांसद पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दलित महिला को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया, जिसमें दलीय सीमाएं टूट गई।