20 जुलाई तक बंटेगी 3 किग्रा मुफ्त चीनी : डीएसओ

Share

मुरादाबाद 16 जुलाई (हि.स.)। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजना के तहत जून 2022 के सापेक्ष अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क एवं माह मई 2022 के सापेक्ष निःशुल्क आयोडाइज्ड नमक, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल तथा साबुत चना तथा अन्त्योदय कार्डधारकों को माह अप्रैल 2022 से मई 2022 व जून 2022 के सापेक्ष अनुमन्य 03 किग्रा चीनी का एकमुश्त निःशुल्क वितरण 20 जुलाई तक वितरित होगा।

डीएसओ अजय प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व में यह वितरण कार्यक्रम 3 जुलाई से 15 जुलाई तक होना था। उक्त के संबंध में प्रदेश के कतिपय जनपदों में उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न का निकासी न होने के कारण आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ के पत्र दिनांक 12 जुलाई द्वारा उपरोक्त सभी आवश्यक वस्तुओं के निःशुल्क वितरण की तिथि 20 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप ने बताया कि 20 जुलाई तक कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इस हेतु विक्रेता अपने स्टॉक में अवशेष खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक पोर्टेबिलिटी के अर्न्तगत खाद्यान्न वितरित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद मुरादाबाद में राशनकार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं के वितरण हेतु 20 जुलाई तकतिथि बढ़ाई गई है। उक्त अवधि में ई-पास मशीन के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जाएगा, मोबाइल ओटीपी के माध्यम से वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित 15 जुलाई से 20 जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।