आबकारी मंत्री के गृह जनपद में पकड़ी गई अवैध शराब

Share

लखनऊ, 16 जुलाई(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग की अवैध शराब बनाने वाले लोगों के विरुद्ध चल रही कार्यवाही में शनिवार को आबकारी मंत्री के गृह जनपद हरदोई में कई गांवों में प्रवर्तन टीम के सदस्यों ने छापेमारी की। आबकारी विभाग की ओर से की गयी कार्यवाही में 350 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी और 25 सौ किलोग्राम लहन भी जब्त की गई।

बीते 24 घंटे में आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीमों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में 1968 जगहों पर छापेमारी की और 207 मुकदमे दर्ज किए। अलग-अलग स्थानों पर मिली 7 हजार 273 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी। 11,563 किलोग्राम लहन मौके का जब्त कर नष्ट किया गया। वहीं 64 लोगों को इसमें लिप्त पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। मौके तीन वाहन मिले जो जब्त कर लिए गए।

आबकारी विभाग की एक बड़ी कार्यवाही में गाजियाबाद के थाना लोनी व टीला मोड़ अंतर्गत सीती, महमूदपुर, मथुरापुर जंगल, हिंडन खादर स्थानों में दबिश के दौरान 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामदगी की गयी। ताबड़तोड़ छापेमार में गाजियाबाद की तरह नेपाल बार्डर क्षेत्र के जिला लखीमपुर में टीमें सक्रिय हुई तो 350 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।

लखनऊ और आसपास के जिलों में आबकारी विभाग ने सक्रियता बढ़ाई है और जिसमें अवैध रूप से शराब बनाते हुए कभी गिरफ्तार हुए लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है। उनके वर्तमान की स्थिति की जानकारी कर विभागीय सूची को पुष्ट किया जा रहा है।