कूड़ा-कचरा को समय रहते नष्ट होना जरूरी – डा. रोशन जैकब

Share

लखनऊ, 15 जुलाई (हि.स.)। मण्डलायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार देख रही डा.रोशन जैकब ने शुक्रवार को कहा कि शहर के सूखा और गीला कूड़ों की स्थिति में बढ़ोत्तरी हुई है। इसके लिए कूड़ा-कचरा का समय रहते नष्ट होना जरूरी है। कूड़ा के निस्तारण के लिए सयंत्र को दुरूस्त रखें।

मोहान रोड स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सयंत्र का निरीक्षण करने पहुंची कार्यवाहक मण्डलायुक्त डा.रोशन जैकब ने सयंत्र (मशीन) वर्तमान स्थिति को देखा। अधिकारियों से मशीन के कार्य करने के तरीके को जाना। शहर में कूड़ा की स्थिति की जानकारी देते हुए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

डा.रोशन जैकब ने वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण ढंग से कूड़ा का निस्तारण हो और इसके लिए सयंत्र को दुरूस्त रखा जाये। यहां कार्यरत कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का भी अवश्य ध्यान रखें। जो कर्मचारी यहां कार्यरत हैं, उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से दुरूस्त रहना आवश्यक है।