कानपुर देहात, 11 जुलाई (हि.स.)। जनपद के सिकन्दरा थानाक्षेत्र में प्रेमी युगल ने गांव के बाहर शादी करके जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिकन्दरा थानाक्षेत्र में रहने वाले शैलेंद्र कुमार का दूसरा बेटा उमेश कुमार (22) काशी विश्वविद्यालय हवासपुर में बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह जाति से रैदास था। उमेश का मोहल्ले के जगदीश राठौर की 18 वर्षीय बेटी कुमकुम से दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुमकुम कक्षा 11 की छात्रा थी जोकि देवी दयाल स्मारक इंटर कॉलेज सरदारपुर में पढ़ रही थी। दोनों का एक ही मोहल्ले में होने की वजह से प्रेम परमान पर चढ़ गया था, लेकिन दोनों के बीच में जाति का फर्क था और गांव के समाज की बंदिशे भी थी। इसीलिए दोनों का प्रेम शादी तक नही पहुँच पाने के डर से दोनों ने मौत को गले लगा कर खुदकुशी कर लेना आसान समझा। सोमवार सुबह दोनों का शव गांव के बाहर मिलने से हड़कम्प मच गया।
ग्रामीणों की मानें तो खुदकुशी वाली जगह को देखकर यह लग रहा है कि पहले तो दोनों ने साथ बैठकर खाना खाया क्यों कि वहां पर खाने के बर्तन मिले हैं। वहीं पर शादी का सामान भी पड़ा था जिसमे तोड़िया, बिछिया तो इससे अंदाजा लगाया गया कि मौत को गले लगाने से पहले दोनों ने शादी भी वहीं कर ली और उसके बाद मौत को गले लगा कर दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो मानो परिजनों के नीचे से जमीन ही खिसक गई। ग्रामीणों ने जानकारी थाना पुलिस को दी तो थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।
सिकन्दरा थाना प्रभारी राम गोविंद मिश्र ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया दोनों के खुदकुशी का ही मामला सामने आ रहा है। तहरीर मिलने का पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। मौके पर जो भी चीजें मिली हैं उनको भी साक्ष्य के रूप में रखकर जांच में शामिल किया जाएगा।