मेरठ, 11 जुलाई (हि.स.)। फलावदा थाना क्षेत्र के अमरोली उर्फ बड़ागांव में एक किसान का शव आम के बाग में पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अमरोली उर्फ बड़ागांव के बाहर मवाना-फलावदा मुख्य मार्ग किनारे सोमवार को मंडप के पीछे लोगों ने पूर्व प्रधान जफर के आम के बाग में पेड़ से एक शव लटका देखा। इसकी जानकारी मिलते ही लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। शव की पहचान नंगला हरेरू गांव निवासी किसान सुनील पाल के रूप में हुई। जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह सुनील बिना किसी को बताए अचानक लापता हो गया था। तभी से परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। उसकी गुमशुदगी थाने में भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फलावदा थाने के एसएसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही हकीकत का पता लगा लिया जाएगा।