गाजियाबाद,10 जुलाई(हि.स.)। ईद उल अजहा के त्यौहार पर जहां नगर निगम का प्रशासन संसाधनों के साथ मुस्तैद रहा, वहीं पूरे जिले में यह त्यौहार शांति व सौहार्द के साथ मनाया गया। नगर निगम ने मस्जिद के आसपास तथा मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पानी के टैंकरों की व्यवस्था, सैनिटाइजेशन फागिंग की व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मस्जिदों के आसपास साफ सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन फागिंग की व्यवस्था भी की गई है। चूने से भी सड़कों पर डायरेक्शन मार्क किए गए हैं।
डॉ मिथिलेश ने यह भी बताया कि बकरा ईद के मौके पर बली दिए जाने वाले स्थानों पर टीम को मुस्तैद किया गया है ताकि किसी प्रकार की समस्या ना हो और वेस्ट का निस्तारण मौके पर तत्काल किया जा सके। व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग के चीफ के साथ-साथ एसएफआई भी मौजूद रहे।
महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी ने बताया कि मस्जिदों के आसपास टैंकरों के माध्यम से छिड़काव की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में टैंकर लगाए गए हैं। ताकि आगंतुकों को समस्या ना हो इसके अलावा मुस्लिम आबादी क्षेत्रों में पानी की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था टैंकरों के माध्यम से भी की गई है।
मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी बताया कि शहर को गड्ढा मुक्त अभियान के तहत गड्ढा मुक्त किया जा रहा है जिसमें सर्वप्रथम त्योहार को देखते हुए मुस्लिम आबादी क्षेत्रों में गड्ढा मुक्त अभियान प्रमुखता से चलाया गया है। साथ ही जहां टूट-फूट या मेंटेनेंस की आवश्यकता थी, वहां पर भी निर्माण विभाग द्वारा मार्गो को दुरुस्त किया गया है।
इसी प्रकार गाजियाबाद नगर निगम के प्रकाश विभाग द्वारा भी व्यवस्थाओं को संभाले रखा और मौके पर अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की गई।
सेक्टर 23 संजय नगर की मस्जिद, राजापुर, कैला भट्टा, मोरटा, सदरपुर, चांद मस्जिद बड़ी मस्जिद पसोंडा, शहीद नगर की मस्जिद सुनहरी मस्जिद, के साथ-साथ अन्य शहर की सभी मस्जिदों पर निगम द्वारा उचित व्यवस्थाएं कराई गई हैं।