मुरादाबाद, 10 जुलाई (हि.स.)। मुगलपुरा थाना क्षेत्र निवासी वृद्धा से 17 लाख 90 हजार रुपये हड़पने के आरोपित पिता-पुत्र के मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन जांच करेंगे। मामले में पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी।
मुरादाबाद के थाना क्षेत्र मुगलपुरा के मोहल्ला जिलाल स्ट्रीट मंडी चौक निवासी सरला अग्रवाल ने शनिवार को एसएसपी हेमंत कुटियाल को शिकायती पत्र देकर ठगी की शिकायत की थी। शिकायती पत्र में वृद्धा सरला ने कहा था कि अगस्त 2018 में उन्होंने कटघर के लाजपत नगर निवासी पिता-पुत्र से कांठ रोड के गौर ग्रेसियस स्थित दो फ्लैट का सौदा तय किया था। एक फ्लैट के लिए 19 लाख 44 हजार रुपये की रकम तय की गई थी। वृद्धा सरला अग्रवाल का कहना है कि उसने एक फ्लैट की पूरी रकम देकर बैनामा करा लिया। जबकि दूसरे फ्लैट के लिए भी 17 लाख 90 हजार रुपये दे दिए थे। रकम लेने के बाद आरोपितों ने 30 लाख रुपये की और मांग की। वृद्धा का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी को भेज दी है।