जिन विद्यार्थियों में मंच फोबिया,उनके लिए छात्र संगोष्ठी बहुत महत्वपूर्ण

Share

-डीएवी कालेज में ‘मानव व्यवहार की समझ’ विषयक गोष्ठी

वाराणसी, 29 जून (हि.स.)। डीएवी पीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.सत्यगोपाल ने कहा कि छात्र संगोष्ठी विद्यार्थी की कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाता है। उच्च शिक्षा में भी इसका सदैव महत्वपूर्ण स्थान रहता है। प्रो. सत्यगोपाल बुधवार को मनोविज्ञान विभाग के छात्र मंच साइकोजेनेसिस के तत्वावधान में आयोजित ‘मानव व्यवहार की समझ’ विषयक संगोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों में मंच फोबिया होता है, उनके लिए छात्र संगोष्ठी बहुत महत्वपूर्ण होता है। उनके अंदर कम्युनिकेशन स्किल को विकसित कर उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है।

प्रो. सत्यगोपाल ने कहा कि शोधपत्र प्रस्तुत करते समय यह बात हमेशा दृष्टिगत रखनी होती है कि विषय हमेशा बिंदु के इर्दगिर्द ही रहे और क्रियात्मक रहे। गोष्ठी में एमए द्वितीय वर्ष की आयुषी शर्मा एवं अनिरुद्ध ने कौशल विकास का मनोविज्ञान, अनुराधा सिंह ने योग और मानसिक स्वास्थय, भावना रावत एवं एलीजा शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य के मनोवैज्ञानिक मुद्दे आदि विषयों पर प्रकाश डाला। इसके अलावा हिमांशु, जागृति, काजल, खुशबू, वर्षा, विशाल, प्रियम, प्रियंका, सार्थक, श्वेता, स्मृति आदि ने भी विभिन्न मनोवैज्ञानिक विषयो पर विचार रखे।

गोष्ठी में प्रोफेसर ऋचारानी यादव, डॉ. कल्पना सिंह, डॉ. अखिलेन्द्र सिंह, डॉ. कमालुद्दीन शेख भी शामिल रहे।