-महापरिनिर्वाण मन्दिर में पूजन व जिला न्यायालय का निरीक्षण करेंगे
कुशीनगर, 29 जून (हि. स.)। प्रयागराज उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल शुक्रवार को कुशीनगर आयेंगे। वह महापरिनिर्वाण मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना करेंगे व पुरातात्विक महत्व के स्थलों को देखेंगे। मुख्य न्यायाधीश जिला न्यायालय रविंद्रनगर धूस के निरीक्षण पर भी जायेंगे।
अभी मुख्य न्यायाधीश के कार्यक्रम का मिनट टू मिनट जिला प्रशासन को नही आया है। परंतु उच्च न्यायालय से सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी एस राजलिंगम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण वोहरा ने बुधवार देर शाम को मन्दिर का दौरा किया और परिसर की व्यवस्थाएं देखी। जिलाधिकारी ने पुरातत्व अधिकारी शादाब खान व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका प्रेमशंकर गुप्त को साफ सफाई के समुचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि चीफ जस्टिस के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।