—महापौर मृदुला जायसवाल ने किया आगाज, सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ संदेश
वाराणसी, 29 जून (हि.स.)। वाराणसी नगर निगम ने प्लास्टिक से मुक्ति के लिए बुधवार से महाअभियान अस्सीघाट से शुरू किया। महापौर मृदुला जायसवाल ने अभियान का आगाज कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतवर्ष को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान में लोगों से जुड़ने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक वेस्ट, मुख्य रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से आज पूरी दुनिया चिंतित है। भारतवर्ष को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और मिनिस्ट्री ऑफ एनवारमेंट ,फॉरेस्ट और क्लाइमेट चेंज ने 01 जुलाई 2022 से 100 माइक्रोन तक सभी सिंगल यूज प्लास्टिक (जैसे की प्लेट/कप/चम्मच/चाकू/स्ट्रॉ/मिठाई डिब्बे/पी वी सी बैनर/स्टिर इत्यादि) बैन किया है।
महापौर ने प्लास्टिक समाप्ति के लिए कैंपेन के साथ— साथ हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत भी की और लोगों में कपड़े के थैले वितरित किए । महापौर ने प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए सभी उपस्थित नागरिकों को शपथ भी दिलाई ।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनपी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आरएसीई नामक अभियान, 29 जून से 3 जुलाई तक चलाया है। इस अभियान में नगर निगम वाराणसी ने जी आई जेड इंडिया और सीड के साथ मिल कर इस अभियान को आरम्भ किया है। इस अभियान के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक के भेष में लोगो को प्लास्टिक बैन करने के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
वाराणसी नगर निगम के सीमा के अंतर्गत प्रतिबंधित प्लास्टिक की श्रेणी के अंतर्गत पोलीस्टरीन व विस्तारित पोलीस्टाराआईंन वस्तुओं सहित एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक वस्तुओं के विनिर्माण, आयात , भंडारण,वितरण, बिक्री और उपयोग करता है, तो उस पर दंडात्मक कारवाही की जाएगी, इसके बारे में भी संदेश दिया गया। साथ ही प्लास्टिक समाप्ति के लिए कैंपेन के साथ साथ हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई तथा कपड़े के थैले वितरित किए गए।
कार्यक्रम में प्रभारी नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य,जलकल महाप्रबंधक रघुवेन्द्र कुमार सिंह, जलकल सचिव सिद्धार्थ कुमार, मुख्य अभियंता मुईनुद्दीन , अधिशाषी अभियंता अजय कुमार राम , जोनल स्वास्थ्य अधिकारी राम सकल यादव आदि भी उपस्थित रहे।