वाराणसी: मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका घाट पर चला स्वच्छता अभियान, चक्र पुष्करिणी कुंड की सफाई

Share

वाराणसी, 26 जून (हि.स.)। नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) के सदस्यों ने रविवार को मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका घाट व चक्र पुष्करिणी कुंड की सफाई की। स्वच्छता अभियान में सदस्यों ने श्रमदान कर मणिकर्णिका घाट के सामने गंगा एवं चक्र पुष्करणी कुंड की तलहटी से श्रद्धालुओंं द्वारा विसर्जित किए गए सामग्रियों को बाहर निकाला।

इस दौरान घाट पर मौजूद नागरिकों को कपड़े पूजन सामग्री आदि का विसर्जन कुंड और गंगा में न करने की अपील भी कार्यकर्ताओं ने की। अभियान के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता को संस्कार के रूप में अपनाये। गंदगी है तो बीमारी है, सफाई है तो स्वास्थ्य है’ का संदेश भी दिया।

राजेश शुक्ला ने कहा कि मणिकर्णिका तीर्थ और चक्र पुष्करणी कुंड की महिमा पृथ्वी के सभी तीर्थों की तुलना में श्रेष्ठ है। काशी खंडोंक्त में वर्णित यह क्षेत्र धार्मिक आस्था और पर्यटन का भी केंद्र बिंदु है। इसलिए साफ सफाई यहां बहुत जरूरी है। उन्होंने शवदाह करने आए लोगों से भी मणिकर्णिका तीर्थ की स्वच्छता बनाने रखने की गुजारिश की। श्रमदान में बीना गुप्ता,सोनू,सीमा अग्रवाल,सर्वज्ञ गर्ग, कृपाशंकर द्विवेदी, जटाशंकर द्विवेदी, शीतला पांडेय, संतोष द्विवेदी आदि शामिल रहे।