वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह से सुनी

Share

-जगह-जगह चाय की चुस्कियों के बीच प्रधानमंत्री के संदेश को कार्यकर्ताओं ने गांठ बांधा

वाराणसी, 26 जून (हि.स.)। वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह बैठकी कर रेडियो पर प्रसारित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात ‘सुनी। नई सड़क स्थित स्थित गीता मन्दिर के पास भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी प्रधानमंत्री के बातों को सुना।

इसी तरह भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सारनाथ स्थित रोज गार्डेन में ‘मन की बात’ पूरे गंभीरता से सुनी और प्रधानमंत्री के बातों को मूर्त रूप देने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जब आपातकाल के दौर का उल्लेख किया तो कार्यकर्ता भी गंभीर दिखे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपातकाल में लोगों के अधिकार छीने गए। लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास हुआ था। इमरजेंसी के दौरान लोगों के संघर्षों का गवाह रहने का सौभाग्य मुझे भी मिला। आज जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो हमें आपातकाल के भयानक दौर को भूलना नहीं चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के जीवन का अधिकार छीना गया था। इसके बावजूद लोगों ने लोकतंत्र में विश्वास को नहीं खोया।’मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में मानसून का लगातार विस्तार हो रहा है। अनेक राज्यों में बारिश बढ़ रही है। यह समय जल संरक्षण का भी है। समाज सदियों से यह जिम्मेदारी उठाता रहा है। जल संरक्षण जीवन संरक्षण है। प्रधानमंत्री की बात सुन भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अनूप जायसवाल, मंगलेश जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का नजरिया प्रेरणादायी है। पीएम मन की बात में देश के उत्थान की बात हमेशा से करते रहे हैं।