कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने सड़क हादसे पर जताया दुख

Share

देहरादून, 06 जून (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनपद उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाइवे पर हुए हृदय विदारक सड़क हादसे पर गहरा दुःख जताया है।

अध्यक्ष करन महरा एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस प्रकार की सड़क दुर्घटनाओं को पहाड़ी मार्गों के लिए अभिशाप बताते हुए कहा कि पहाड़ों में होने वाले ऐसे हृदय विदारक हादसों को रोकने के उपाय होने चाहिए। राज्य में यात्रा सीजन चल रहा है और इस समय सुरक्षा के कडे़ इंतजामात होने चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घटना को दुःखद बताते हुए सरकार से घायलों के उपचार में पूरा सहयोग की मांग की है।

कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और मध्य प्रदेश सरकार से सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग करते हुए घायलों के समुचित उपचार के इन्तजाम किये जाने की भी मांग की है।

उन्होंने मृतकों की आत्म शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हुए कहा कि इस दुःख की घडी में पूरा कांग्रेस परिवार सड़क हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के साथ है।