बिहार महिला बॉल बैडमिंटन टीम लगातार छठी बार बनी चैंपियन

Share

बेगूसराय, 06 जून (हि.स.)। भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के तत्वावधान में पश्चिम बंगाल बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा अशदतला में संपन्न हुए 17वीं पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला वर्ग के निर्णायक एवं अंतिम राउंड रोविंग मैच में बिहार ने ओडिशा को 35-22, 31-35, 35-27 से पराजित कर लगातार छठी बार चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। जबकि परुष वर्ग में बिहार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। यह जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि महिला वर्ग के निर्णायक एवं महत्वपूर्ण मैच में बिहार की ओर से कप्तान संगीता कुमारी, मुस्कान, कविता कुमारी, पूनम कुमारी एवं युक्ता रानी तथा पुरुष वर्ग में कप्तान विनोद कुमार, दीपक प्रकाश रंजन, अभिषेक कुमार, रोनित कुमार एवं अविनाश कुमार ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।

महिला वर्ग में चैंपियनशिप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बिहार की बायें हाथ की राइट बैक खिलाड़ी मुस्कान को दिया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की बखूबी भूमिका निभाने वाले बिहार के दीपक सिंह कश्यप एवं राहुल कुमार को भी पुरस्कृत किया गया। गौरी शंकर ने यह भी बताया कि चैंपियनशिप के महिला युगल में बिहार की संगीता कुमारी, पूनम कुमारी एवं युक्ता रानी की जोड़ी ने मेजबान पश्चिम बंगाल की जोड़ी को हराकर विजेता का खिताब प्राप्त किया। जबकि मिश्रित युगल मुकाबले में बिहार के अभिषेक, मुस्कान एवं कविता की जोड़ी को उपविजेता का पुरस्कार मिला।

बिहार बॉल बैडमिंटन टीम को विजेता सहित अन्य पुरस्कार प्राप्त करने पर बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता-सह-बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रो. नवल किशोर यादव, संघ के उपाध्यक्ष प्रो. सुहेली मेहता, उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मंडल, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन गुप्ता, आजीवन सदस्य उपेन्द्र सिंह, जयंत सिंह, हरेराम महतो, पुष्कर देव एवं विकास कुमार सहित अन्य ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं प्रबंधकों को बधाई दी है।