सिवनी, 05जून(हि.स.)। पेड़-पौधों का अगर हम सही रूप से संरक्षण करें, उसका नियंत्रित विदोहन या उपयोग करें तो निश्चित रूप से हम एक छोटा सा ही प्रयास करके पर्यावरण को बचा सकते हैं। पर्यावरण में सभी जीव जन्तु, पानी, हवा ये सभी चीज इसमें सम्मिलित है। सभी का एक प्रयास होना चाहिए कि अपने छोटे स्तर में छोटे-छोटे प्रयास करके अपने घर से शुरू करें। घर से जब बाहर जाते हैं, लोगों को जागरूक करें। मानव पीढी, जीव-जन्तु की पीढी सुरक्षित संरक्षित रहे और सही वातावरण जीवन जीने के लिए चाहिए वो प्राप्त हो।
यह बात मुख्य वनसंरक्षक वन वृत एसएस उद्दे ने जिला मुख्यालय स्थित कंपनी गार्डन में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि आज से ही नहीं बल्कि प्राचीन समय से हमारे देश में पर्यावरण का बहुत महत्व रहा है, क्योंकि प्रकृति का संरक्षण करना मतलब उसका पूजन करने के समान होता है। हमारे देश में पर्वत, नदी, वायु, आग, ग्रह नक्षत्र,पेड़ पौधे यह सभी कहीं ना कहीं मानव के साथ जुड़े हुए हैं।
वनमंडलाधिकारी दक्षिण सामान्य वनमंडल सुदेश महिवाल ने कहा कि काफी विनाश होने के बाद भी प्रकृति में आज भी काफी पेड-पौधें जंगल विद्यमान है, हम सब आज के दिन यह संकल्प लेते है कि पहले से जो प्रकृति हमारे पास मौजूद है उसको हम बचायें और आगे भी वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा करें।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फांटिग एवं पुलिस अधीक्षक श्रीरामजी श्रीवास्तव ने कंपनी गार्डन में सीताफल का पौधा रोपित किया है।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान वनमंडलाधिकारी उत्तर सामान्य वनमंडल द्वारा कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फांटिग एवं पुलिस अधीक्षक श्रीरामजी श्रीवास्तव , जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह मरावी को बंधन केन्द्रों द्वारा बनाये गये प्रसंस्कृत उत्पाद को भेंट किया तथा बताया कि बंधन केन्द्रों द्वारा जिले में अग्रणी कार्य किया जा रहा है।
इसी दौरान कार्यक्रम स्थल पर वन विभाग के कार्टूनिस्ट वनरक्षक रोहित शुक्ला द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर बनाये गये कार्टून की कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फांटिग एवं पुलिस अधीक्षक श्रीरामजी श्रीवास्तव ने सराहना की है। समापन अवसर पर वन विभाग द्वारा सभी लोगों को एक-एक पौधा भेंट किया गया है। वहीं स्कूली छात्र दीपेश सनोडिया ने कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फांटिग का पेंसिल से बनाये गये छायाचित्र को कलेक्टर को भेंट किया है।
इस दौरान कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फांटिग, मुख्यवनसंरक्षक वन वृत एस.एस.उद्दे , पुलिस अधीक्षक श्री रामजी वास्तव , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी पार्थ जायसवाल, वनमंडलाधिकारी उत्तर सामान्य वनमंडल वासु कनौजिया, वनमंडलाधिकारी दक्षिण सामान्य वनमंडल सुदेश महिवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह मरावी, उपवनमंडलाधिकारी उत्तर सामान्य वनमंडल गोपालसिंह , उपवनमंडलाधिकारी दक्षिण सामान्य वनमंडल योगेश पटेल, वन परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी शुभभ बडोनिया, वन परिक्षेत्र अधिकारी माधव राव उइके , जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल , उद्यानिकी विभाग के उद्यान अधीक्षक सिवनी संतोष बघेल एवं स्कूली छात्र-छात्राएं ,पालक , वन कर्मी व आम जन उपस्थित रहे।