अभिनेता अंकित भारद्धाज आज जयपुर में

Share

जयपुर, 05 जून (हि.स.)। सपने सुहाने लड़कपन के…, सावधान इंडिया…, सीआईडी…, थपकी प्यार की…, महाराणा प्रताप… जैसे करीब दो दर्जन से अधिक टीवी सीरियल्स, वेबसीरिज और फिल्मों में किरदार निभा चुके बॉलीवुड एक्टर अंकित भारद्धाज 05 जून को जयपुर पहुंचेंगे।

वे प्लॉट नंबर-223, विनायक रेजिडेंसी, गिरिराज विहार, गांधी पथ वेस्ट, वैशालीनगर स्थित आरईएफ प्रॉडक्शन्स के तत्वावधान में हो रहे राष्ट्रीय स्तर के मॉडलिंग कंम्पीटिशन- इंडिया’ज फैशन हंट-2022 के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मीडिया से रूबरू होंगे। वे आरईएफ की ओर से उनके वैशालीनगर स्थित स्टूडियो में पूर्वाह्न 11:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे।