विश्व पर्यावरण दिवस पर साइकिल रैली आयोजित

Share

तिराना, 05 जून (हि.स.)। अल्बानिया के अगले राष्ट्रपति बजराम बेगज होंगे। शनिवार को हुए चुनाव में उन्हें राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित किया गया। यहां शनिवार को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में बेगज के पक्ष में 78 सांसदों ने मतदान किया। चार सांसदों ने विरोध में वोट डाला। एक सांसद संसद सत्र में अनुपस्थित रहा।

अल्बानियाई संसद में कुल सांसदों की संख्या 140 है। संसद के इस सत्र में कुल 103 सांसद उपस्थित रहे। सिर्फ 83 सांसदों ने ही मतदान किया। मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी सहित अधिकांश विपक्षी सांसदों ने इस प्रक्रिया का बहिष्कार किया।