फिरोजाबाद, 4 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील टूण्डला में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। समाधान दिवस पर कुल 239 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 52 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
समाधार दिवस में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी एवं सभी जिलास्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुना और उनका प्रभावी निस्तारण कराया। इसके अतिरिक्त जनपद की समस्त तहसील सभागार में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन भी किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन शिकायतों का प्रभावी निस्तारण करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 239 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 52 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि 108 शिकायतें वह है जो मांगों के सम्बन्ध में हैं, जिनकी जांच करा कर पात्रता के आधार पर उनका भी निस्तारण जल्द किया जाएगा।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर मामले भूमि विवाद एवं दूसरों की जमीनों व पटटों पर अवैध कब्जें, सरकारी भूमि पर कब्जा, आवास, राशन, विद्युत बिल तथा पुलिस विभाग के मामलें प्राप्त हुए, जिसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए तहसील के सभी लेखपालों व कानूनगों को बुलाकर भूमि विवाद के मामलों में सख्त निर्देश दिए है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार प्रेमी, उपजिलाधिकारी टूण्डला पारसनाथ, डिप्टी कलेक्टर कुमार सौरभ, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद, बीएसए अंजली अग्रवाल पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।