गाजियाबाद, 3 जून (हि.स.)। गाजियाबाद पुलिस ने शुक्रवार की देर रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंदिरापुरम पुलिस ने शुक्रवार के देहात नदी किनारे मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ महिला दरोगा के नेतृत्व में हुई। पुलिस उनके के कब्जे से दो तमंचा एक स्कूटी बरामद किए । पुलिस की गोली से इंदिरापुरम से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा लकी घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर महिला पुलिस दरोगा मंजू सिंह हिंडन नदी के पास आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी पर दो संदिग्ध अवस्था में लोग वहां पहुंचे । जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया मगर यह लोग रुके नहीं और दूसरी तरफ तेजी से भागने लगे
पुलिस ने पीछा कर दोनों को घेर लिया। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमे एक बदमाश घायल हो गया। जिसकी पहचान लकी और रिजवान निवासी देहरा के रूप में हुई जबकि दूसरा बदमाश आमिर खान उर्फ अमीर निवासी महाराजपुर है। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके अलावा लोनी पुलिस ने देर के बाद फिरोज खान नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से फिरोज खान घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया है ।उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है उसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।