टेनिस : सानिध्य ने ऋषि को मात देकर खिताब पर किया कब्जा

Share

-आईटा राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में वंशराज की जोड़ी ने जीता खिताब

लखनऊ, 03 जून (हि.स.)। तीन दिन से चल रहे राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप का आज समापन हो गया। कई मैचों के फाइनल तो गुरुवार को ही हो गये लेकिन आज पुरुष अंडर-14 एकल और डबल का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें खिलाड़ियों ने जमकर पसीने बहाये। तीसरे वरियता प्राप्त सानिध्य द्विवेदी ने ऋषि यादव को सीधे सेटो में हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

एलपीजी टेनिस एकेडमी में 30 मई से चल रहे आइटा अंडर -12 व 14 पुरुष व महिला राष्ट्रीय चैपिंयनशिप में छह से ज्यादा प्रदेशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें कई मुकाबलों का फाइनल मैच गुरुवार को ही हो गया, जिसमें बिहार की भार्गवी ने दो खिताबों पर कब्जा जमा लिया था। वहीं शुक्रवार को पुरुष अंडर-14 का फाइनल मुकाबला यूपी के तृतीय वरीयता प्राप्त सानिध्य द्विवेदी और ऋषि यादव के बीच हुआ। यह मैच एक तरफा रहा और शुरू से ही सानिध्य हावी रहे। सीधे सेटों में सानिध्य ने ऋषि को 6-0, 6-2 से मात दी।

पुरुष डबल के फाइनल मुकाबले में वंशराज जलोटा और सानिध्य द्विवेदी की जोड़ी ने क्षितिज सिन्हा और फैज किदवई की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस मैच में वंशराज की जोड़ी शुरु से ही आगे रही और क्षितिज की जोड़ी को कभी आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला।