हरिद्वार, 03 जून (हि.स.)। चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत पर हरिद्वार के वेद मंदिर में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए समर्थकों ने फूलों की बारिश, आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि इस जीत ने साबित कर दिया है कि लोगों का विश्वास विकास में है। उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है। ऐतिहासिक जीत से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा।