लखनऊ, 02 जून(हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने मानचित्र समाधान दिवस पर कहा कि ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रुवल सिस्टम एक अच्छी पहल है और इससे तमाम प्रकार के मानचित्र संबंधित समस्याओं का निवारण किया जाता है। बताया कि इस सिस्टम को लागू कर दिया गया है। हर माह के पहले गुरुवार को सीधे तौर पर अधिकारियों की मौजूदगी में मानचित्र समाधान दिवस भी मनाया जायेगा।
सचिव पवन ने कहा कि लखनऊ में बीते कुछ वर्षो में अवैध रुप से बनी बिल्डिंगों के रोकथाम के लिए अभियान चलता रहेगा। अवैध रुप से बने बिल्डिंगों को सील की कार्यवाही हुई है। जो लोग अपने आवासीय भवन का मानचित्र की स्वीकृति नहीं लिए हैं, उनके विरुद्ध भी कार्यवाही हो रही है। बताया कि मौजूदा ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रुवल सिस्टम कुछ ऐसे लोगों को राहत दिलायेगा, जो आने वाले वक्त में अपने मानचित्र को दुरुस्त कराना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के मौजूदा अधिकारियों की देखरेख में मानचित्र समाधान दिवस का कार्यक्रम हो रहा है। आगे भी प्रत्येक माह ये कार्यक्रम होगा और इसमें जहां भी लोगों को समस्या दिखती होगी, उन्हें समाधान दिया जायेगा। वहीं जो लोग मानचित्र में गड़बड़ी करते पाये जायेंगे और मानचित्र को दुरुस्त नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी।