यातायात पुलिस को सहयोग करेगा मेट्रो रेल

Share

कानपुर, 02 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे एडीसीपी यातायात राहुल मिठास ने मेट्रो अधिकारियों के संग बैठक की। मेट्रो के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि यातायात पुलिस को हर संभव सहयोग किया जाएगा।

मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण का कार्य चल रहा है और यातायात व्यवस्था भी डायवर्ट चल रही है। शहर के मध्य हो रहे कार्य से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के काफिले में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए यातायात एडीसीपी राहुल मिठास ने मेट्रो अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई।

मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा को लेकर जो भी दिशा निर्देश होंगे उसका शत प्रतिशत पालन किया जाएगा। यातायात पुलिस के साथ ही रहकर कार्य किया जाएगा और राष्ट्रपति के काफिले में विभाग के जरिये किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।