– सीएसए कुलपति ने किया सभी विभागों का निरीक्षण
कानपुर, 02 जून (हि.स.)। सीएसए के कुलपति डॉ डीआर सिंह ने गुरुवार को सभी विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने अपने रिकार्ड दुरुस्त रखें। समय से दस्तावेजों का जरुरत के अनुसार कुलपति कार्यालय भेजते रहें।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के कुलपति डॉक्टर डीआर सिंह ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, निदेशालय, पुस्तकालय, प्रयोगशाला सहित कृषि संग्रहालय एवं कक्षाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों, वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों से उनके विभाग की प्रगति के बारे में भी जाना। साथ ही शिक्षकों एवं वैज्ञानिकों को विभागों व कक्षाओं की साफ-सफाई के विशेष दिशा निर्देश दिए। कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी भवनों का मुआयना किया और शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विश्वविद्यालय अभियंता को विश्वविद्यालय में सीलिंग इत्यादि को अभिलंब ठीक कराने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय में सभी रिकॉर्ड दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान कुलसचिव डॉ सी0 एल0 मौर्य, निदेशक शोध डॉक्टर करम हुसैन, संपत्ति एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान आदि उपस्थित रहे।