सुलतानपुर, 02 जून (हि.स.)। कुड़वार थाना क्षेत्र के भदहरा गांव के पास दो मोटरसाईकिल सवार की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के सुरजीपुर असरोगा गांव निवासी प्रदीप पुत्र रामदीन व प्रवीण पांडेय पुत्र रामचन्द्र गुरुवार को बाइक से कुड़वार से सुलतानपुर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही दोनों लोग भदहरा गांव के पास पहुंचे कि सामने से आ रही मोटरसाईकिल से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में राहगीरों ने दोनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
जहां दोनों की हालात गम्भीर देखते हुए मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर प्रदीप ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे घायल प्रवीण पांडेय की हालात गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया। लखनऊ ले जाते समय उसकी भी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने दूसरे बाइक सवार को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया है। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि मृतक युवक के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।