गरीबों शोषित पीड़ित मजबूरो के मसीहा थे हाजी मुश्ताक सोलंकी : डॉ इमरान

Share

– हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल माने जाते थे मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी

कानपुर, 02 जून (हि. स.)। समाजवादी पार्टी आर्य नगर विधानसभा के पूर्व विधायक व पूर्व नगर अध्यक्ष मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी की सोलवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में सपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी संपन्न हुई इसका संचालन उदय द्विवेदी ने किया।

श्रद्धांजलि सभा व गोष्ठी में नगर अध्यक्ष डॉ. इमरान ने अपने संगठन के पदाधिकारियों को साथ लेकर मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।

श्रद्धांजलि सभा व विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष डॉ. इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल थे। गरीबों शोषित पीड़ित व मजबूरों के मसीहा भी थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों के उत्थान के लिए निछावर कर दिया उनको अपने कार्यकर्ताओं से बहुत लगाव था।

बताया कि मुस्ताक सोलंकी कानपुर शहर की आवाम के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं किसी भी दल के नेता व कार्यकर्ता ने अगर मदद के लिए उनको फोन किया। बिना किसी भेदभाव धर्म जाति से हटकर हमेशा उसकी मदद के लिए खड़े रहते थे।

इस मौके पर उदय द्विवेदी, रमेश यादव, हाजी यूनुस बदरे, वीरेंद्र बाल्मीकि, मनोज चौरसिया, शिवराम बालमिक, राशिद इदरीसी, मुन्ने खां व जीशान अहमद आदि मौजूद रहे।