ट्रक की टक्कर से चालक समेत ट्रैक्टर पुल से नीचे गिरा, मौत

Share

कानपुर, 01 जून (हि.स.)। कानपुर आउटर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में नारामऊ पुल पर ट्रक की टक्कर से चालक समेत ट्रैक्टर नीचे जा गिरा। हादसे में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और सूचना पुलिस को देते दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

रहीमपुर करीमपुर गुड़धरा निवासी अनिल कटियार बुधवार को तरबूज बेचकर घर लौट रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर नारामऊ पुल से गुजर रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और चालक समेत पुुल से नीचे जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और चालक अनिल की दबकर दर्दनाक मौत हो गई।

ग्रामीणों ने हादसा देख दौड़कर पहुंचे और किसी तरह क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश करते हुए घटना में कार्रवाई की जा रही है।