भोपाल, 08 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में अवधपुरी गृह निर्माण सहकारी समिति की अनीता अहिरवार, अशोक कुमार, आर.के. शर्मा और डी.के. झारिया के साथ करंज और हरसिंगार के पौधे लगाए।
बता दें कि अवधपुरी गृह निर्माण सहकारी समिति द्वारा कॉलोनी में पौध-रोपण किया गया है। पेड़-पौधों के रखरखाव के लिए कॉलोनी में ही कंपोस्ट पिट का निर्माण कर गीले कचरे से खाद बनाई जाती है। समिति कॉलोनी रहवासियों को स्वच्छता बनाए रखने और पौधों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी लेने के लिए निरंतर प्रेरित करती है। आगामी मानसून में बड़े स्तर पर पौधा-रोपण का कार्यक्रम है।
गौरतलब है कि हरसिंगार (पारिजात) का पौधा उत्तम औषधि है। चिकित्सा शास्त्रियों के अनुसार इसका उपयोग कई बीमारियों को ठीक करने में होता है। करंज का पौधा आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माना गया है। करंज के पौधे का उपयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है।