– पीने के लिए मिलेगा शिप्रा-नर्मदा का शुद्ध पानी
इंदौर, 7 मई (हि.स.)। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मांगलिया के ग्रामीणों की शुद्ध पेयजल की बरसों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। उन्हें अब दूषित और बदबूदार पानी की शिकायतें नहीं रहेंगी। इस गांव के हजारों नागरिकों को अब शिप्रा-नर्मदा का शुद्ध पानी पीने को मिलेगा। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं कलेक्टर मनीष सिंह की पहल पर इंडियन ऑयल कंपनी, हिंदुस्तान पैट्रोलियम कंपनी तथा भारत पैट्रोलियम कंपनी द्वारा सीएसआर फंड से लगभग 10 करोड़ रुपये की मंजूर की गई है। इस राशि में से ढाई करोड़ रुपये के पहले चेक की प्रतिकृति शनिवार को जल संसाधन मंत्री सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह को सौंपी गई। सीएसआर फंड से मंजूर की गई राशि से सड़क विकास के कार्य भी करवाए जाएंगे।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने तीनों कंपनियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मांगलिया गांव के भ्रमण पर आए थे, इस दौरान इस गांव की पेयजल समस्या के संबंध में जानकारी उन्हें दी गई थी। उन्होंने उपरोक्त समस्या को गंभीरता से लिया और इसके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए थे। उनके निर्देश के अनुरूप तीनों ऑयल कंपनियों द्वारा लगभग 10 करोड़ रुपये सीएसआर फंड से मंजूर किए गए हैं। स्वीकृत राशि और जल जीवन मिशन के तहत प्राप्त आवंटन से एक समन्वित कार्य योजना बनाकर इस गांव की शीघ्र ही जल समस्या दूर की जा रही है। सिलावट ने तीनों ऑयल कंपनियों से अनुरोध किया है कि वह ग्राम मांगलिया में स्थित स्टेडियम का उन्नयन करें और ग्राम डकाच्या में एक नया स्टेडियम भी बनाया जाए।
बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि सीएसआर फंड से जिले में पहली बार इस तरह का नवाचार हो रहा है। शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। उन्होंने तीनों ऑयल कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि वह अपने-अपने डिपो में अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रबंधों का विशेष ध्यान रखें। टैंकरों और ट्रकों के खड़े होने के लिए व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था करें। कलेक्टर मनीष सिंह ने इसके लिए उन्हें 4 एकड़ जमीन शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश क्षेत्र के एसडीएम को दिए। उन्होंने कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि वह आवंटित भूमि पर शीघ्र पार्किंग विकसित करें और टैंकरों और ट्रकों का व्यवस्थित पार्किंग किया जाए।
तीनों ऑयल कंपनियों के प्रतिनिधियों ने पार्किंग के लिए जमीन आवंटित किए जाने पर मंत्री श्री सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे बहुत बड़ी समस्या का समाधान होगा। हम तीनों कंपनियों मिलकर एक आदर्श पार्किंग स्थल विकसित करेंगे। इस अवसर पर एडीएम अजयदेव शर्मा, इंडियन ऑयल कंपनी के नीरज राय तथा अरूण थकले, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के यशपाल अनेजा और भारत पेट्रोलियम कंपनी के गिरीश अठवाले आदि मौजूद थे।