मप्र : मुख्यमंत्री चौहान ने रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर किया नमन

Share

भोपाल, 07 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कविवर रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर मुख्यमंत्री निवास सभाकक्ष में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने टैगोर के योगदान का स्मरण भी किया। इस मौके पर विधायक श्री हरि सिंह सप्रे उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए रबीन्द्रनाथ टैगोर की कही हुई पक्तियां दोहराई। उन्होंने कहा कि “प्रसन्न रहना बहुत सरल है, लेकिन सरल होना बहुत कठिन है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि “राष्ट्र गान के रचयिता, महान कहानीकार, गीतकार, संगीतकार, नोबल पुरस्कार से सम्मानित, श्रद्धेय स्व. रबीन्द्रनाथ टैगोर जी की जयंती पर कोटिश: नमन् करता हूं।”