पैसों के अभाव में नहीं रुकेगा गरीबों का इलाज

Share

– कैंप लगाकर बनेगें आयुष्मान कार्ड, 18 मई तक गांवों में चलेगा विशेष पखवाड़ा

झांसी,05 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के आयुष्मान कार्ड विहीन लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चल रहा है। यह अभियान 18 मई तक चलेगा। इस योजना के अंतर्गत चयनित परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का इलाज निःशुल्क मिलेगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अनिल कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान गांव में टीम जाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बना रही है। आशा, एएनएम और कॉमन सर्विस सेंटर के सहयोग से गांव में बड़े शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में आने वाले लाभार्थियों को प्रधानमंत्री का पत्र, मुख्यमंत्री का पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर आना होगा।

योजना के नोडल अधिकारी डा.सुमित मिसुरिया ने बताया कि जनपद में लाभार्थी परिवारों की संख्या 1,18,147 है। कुल लाभार्थियों की संख्या 4,77,649 है। अब तक 2,05,111 लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। हर दिन करीब 22 शिविर लगाए जा रहे हैं। चयनित परिवारों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराकर पंजीकृत सदस्यों के बीमार होने की स्थिति में योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज किया जाता है।