रायबरेली, 05 मई (हि.स.)। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, खेलकूद संघ की 13 सदस्यीय टीम ने मुनस्यारी-खलिया टॉप फतह की है। इस टीम ने दुर्गम पहाड़ों का सफर तय करते हुए बुलंदी पर अपनी पताका फहराया है। टीम में डी.पी. मिश्रा, अनिल कुमार श्रीवास्तव, सुबोध कुमार आदि शामिल थे। इस टीम का नेतृत्व अमिय श्रीवास्तव ने किया।
इस टीम ने 8 किलोमीटर पहाड़ी रास्तों पर ट्रैकिंग करके पहला पड़ाव 8500 फीट की ऊँचाई पर ओक के घने जंगलों से घिरे ‘‘मारटोली थाच‘‘ पर किया। दूसरा पड़ाव 6 किलोमीटर की यात्रा ओक, पाइन, देवदार, साइप्रस एवं बुरांष के घने जंगलों के बीच से गुजरते हुए 9000 फीट की ऊँचाई पर ‘‘रूदखान‘‘ में छोटे-छोटे तंबूओं में रात्रि विश्राम किया। तीसरा और अंतिम पड़ाव वापस मुंसियारी का था जिसकी दूरी 14 किमी थी। जिसमें प्रारम्भिक 8 किमी सघन पहाड़ी चढ़ाई चढ़ते हुए लगभग 12200 फीट पर स्थित ‘‘खालिया टॉप‘‘ से गुजरते हुए अंतिम 6 किमी सीढ़ीनुमा ढलान पर तय की गई। पूरे दल ने इस रोमांचकारी ट्रैकिंग को सफलतापूर्वक पूरा किया है ।
इस अवसर पर आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना खेलकूद संघ के अध्यक्ष संजय कटियार ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार के और ट्रैकिंग कार्यक्रमों का आयोजन रेल कर्मियों के लिए किए जाते रहेंगे। इस आयोजन को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ‘‘शान ए अवध‘‘ लखनऊ इकाई का विशेष योगदान रहा।