प्रधानमंत्री मोदी ने देश को नई दिशा और नया भारत दिया हैः रजनी तिवारी

Share

-विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान

-लखनऊ के गोमती नगर स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में हुआ कार्यक्रम

लखनऊ, 05 मई (हि.स.)। ‘मिशन मोदी अगेन पीएम‘ की ओर से गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को नारी शक्ति स्वरूपा सम्मान दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के गोमती नगर स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, मेयर संयुक्ता भाटिया एवं भाजपा युवा नेत्री अपर्णा यादव रहीं।

कार्यक्रम में डॉ रश्मी शर्मा, सरिता सिह, ईशा मित्तल, कैप्टन देवराज, सुमीरा त्रिवेदी, नीना भटनागर, सुधा बाजपेयी, पूजा गुप्ता, ब्रह्मकुमारी राधा, मंजुल पाण्डे, मंजरी पाण्डे, डॉ आनन्द, डॉ विजय लक्ष्मी पाण्डेय, राखी जयसवाल, प्रेमलता गुलाटी, अनुपमा मिश्रा, ओम सिंह सहित पैंतीस महिलाओं को प्रतीक चिन्ह देकर शक्ति स्वरूपा सम्मान से नवाजा गया

मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को नई दिशा और नया भारत दिया है। देश का मान बढ़ाया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल काका ने कहा कि नारियों से ही भारत का सम्मान है। मथुरा से आए संगठन के विनोद चौधरी, जिला उपाध्यक्ष, तोता राम चौधरी जिला मंत्री ने सभी को पगड़ी और सम्मान पत्र दिया।