लापता हुए बच्चे को पुलिस ने ढूढ़ निकाला

Share

हरिद्वार, 05 मई (हि.स.)। लापता हुए पांच वर्ष के मासूम को पुलिस ने कुछ ही घंटों में बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चे का पाकर परिजनों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया।

भगवानपुर के गांव मक्खनपुर निवासी इकबाल पुत्र इस्लाम ने पुलिस को तहरीर देकर अपने पांच वर्ष के बेटे के गुम हो जाने की बात कही। तहरीर में कहाकि उसका बेटा हुसैन उम्र 5 वर्ष जो करीब 11बजे घर के बाहर खेल रहा था। काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा। परिजनों को चिंता होने पर उन्होंने उसकी काफी खोजबीन की, किन्तु उसका कोई पता नहीं चला।

प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल सभी चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी, चेतक, बीट कर्मचारियों को बच्चे की तलाश करने के निर्देश दिये। पुलिस टीम ने बच्चे को को पैट्रोल पम्प गागलहेड़ी रोड़ पर मनव्वर की दुकान के सामने से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे को उसके पिता इकबाल के सकुशल सुपुर्द किया। बच्चे के बरामद होने पर इकबाल ने भगवानपुर पुलिस की प्रसंशा की।